जम्मू:  पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं, जबकि एक कांस्टेबल जख्मी है. पाकिस्तान की फायरिंग में तीन आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं.

कल रात करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तान ने जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में फायरिंग शुरू की थी. 10 से ज्यादा भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया गया था. भारत ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.


सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की हो सकती है कोशिश: सेना प्रमुख


देर रात पाकिस्तान ने आर एस पुरा सेक्टर के साथ-साथ अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में भी फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में तमिलनाडु के धर्मपुरी के रहने वाले बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ए सुरेश शहीद हो गए, जबकि ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले कांस्टेबल दुबराज मुर्मु जख्मी हो गए.

पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित 

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

अभिनेत्री ने दिखाया पाकिस्तान को आईना, टीवी शो के दौरान रो पड़ीं सबा कमर

इस साल पाकिस्तान की यह अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले तीन जनवरी को सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था. तीन दिन पहले ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान को मिर्ची लगी है और लगातार सीमा से लगे इलाकों में फायरिंग कर अपनी बौखलाहट दिखा रहा है.

कब सुधरेगा पाकिस्तान ?

2017 में पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सीजफायर के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए. आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान फायरिंग करता है. पाकिस्तान की तरफ से 310 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है.

2017 में घुसपैठ की कोशिश में 59 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. सिर्फ इस साल अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, भारतीय जवानों ने 33 बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है.