मुम्बई: दक्षिण मुम्बई के जावेरी बाजार क्षेत्र एक इमारत का हिस्सा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी. ये लोग इमारत की मरम्मत का काम कर रहें थे.
अधिकारियों ने बताया कि पांच मंजिला इमारत का स्लैब गिर गया जिससे टकराने की वजह से पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल के भी हिस्से गिर गये. मलबे में चार लोग फंस गये थे. यह घटना सैम स्ट्रीट में कल दोपहर करीब ढाई बजे हुई थी.
पुलिस उपायुक्त ध्यानेश्वर चव्हाण ने बताया, "मलबे से निकाले गये तीन मजदूरों को अस्पताल के अधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया. एक शख्स अब भी लापता है". बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि एक और मजदूर की तलाशी के लिए अभियान जारी है.यह घटना उस समय हुई जब इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था.