पंजाब में 'आप' के खिलाफ दर्ज होगा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश
Punjab Election: पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी बीच पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आप के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब के Chief Electoral Officer ने मोहाली के जिला चुनाव अधिकारी और SSP को आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश शिरोमणि अकाली दल की शिकायत पर किए गए हैं, जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया था.
आम आदमी पार्टी ने चुनावों से संबंधित एक गाना facebook और twitter पर डाला है जो जनता की नजरों में शिरोमणि अकाली दल और अन्य राजनीतिक पार्टियों की छवि खराब करता है. शिरोमणि अकाली दल ने यह शिकायत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 18 फरवरी को की थी.
Chief Electoral Officer की तरफ से आदेश में कहा गया है कि यह गाना MCMC (Media Certification and Monitoring Committee) की तरफ से approved नहीं है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. शिरोमणि अकाली दल की शिकायत के बाद, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सीनियर एसपी एसएएस नागर से आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ "आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और अन्य दलों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने" के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने कैंपेन को तेज करती दिख रही है. वहीं पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने कैंपेन सॉन्ग 'इक मौका केजरीवाल ते भगवंत मान नु' को काफी भुनाया है. हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को इस पर डांस करते दिखाया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया