नोटबंदी के आज 50 दिन पूरे: 24 हजार रुपए के लिए अब भी भटक रही है जनता !
ऩई दिल्ली: पुराने नोटों को बंद हुए 50 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों को अब तक कैश नहीं मिल रहा. कहीं और का हाल जानने में देश की राजधानी दिल्ली की स्थिति काफी मदद करती है क्योंकि यहां भी लोग बैंक से कैश निकालने को तरस रहे हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से रिटायर्ड जीएम शरत चंद्र अग्रवाल दिल्ली के रानी बाग इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. 20 दिन से अग्रवाल परिवार बैंक से 24 हजार रुपये निकालना चाह रहे हैं लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी इन्हें अब तक पैसे नहीं मिले. इनका खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में है. जब भी ये वहां पैसे निकालने जाते हैं, इन्हें कुछ दिन बाद आने को कहा जाता है. बीस दिन हो गए हैं इन्हें बैंक के चक्कर लगाते हुए.
कैश निकालने के लिए परेशान शरत चंद्र ने अपनी बैंक के ब्रांच हेड से लेकर रिजर्व बैंक तक को मेल कर दिया लेकिन इनकी समस्या दूर नहीं हुई. शरत चंद्र अग्रवाल के सामने ही उनकी शिकायत पर हमने पंजाब एंड सिंध बैंक मैनेजर गुरमीत सिंह से भी उनका पक्ष जाना.
बैंक का कहना है कि जितनी मांग आ रही है उसी के मुताबिक कैश बांटा जा रहा है. लेकिन ये कहानी सिर्फ शरत चंद्र का ही नहीं है, उनके जैसे बहुत से लोग हैं जो कई दिनों से इस इंतजार में बैंक के चक्कर लगा रहे हैं कि कभी तो उन्हें पैसे मिलेंगे.
यह भी पढ़ें प.बंगाल: नोट की छपाई में रुकावट, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी बोले- 12 घंटे की शिफ्ट मंजूर नहीं आज कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, ज्यादा पुराने नोट रखने पर लगेगा जुर्माना! काले कैश का मिलना जारी, पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त त्रयंबकेश्वर मंदिर के दो बड़े पुजारियों पर आयकर की छापेमारी, अघोषित संपत्ति का शक