दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो-स्पाइसजेट के विमान टकराने से बचे, बड़ा हादसा टला
नई दिल्ली: दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो और स्पाइसडेट के विमान रनवे पर आमने-सामने आ गए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इंडिगो के प्रवक्ता अजय जेसरा ने बताया, "176 यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली लेकर लौट रहे इंडिगो की उड़ान संख्या 6सी-729 ने हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी वे पर अपने सामने स्पाइस जेट के विमान को देखा."
गोवा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे पर जेट एयरवेज का विमान फिसला, 154 यात्री बाल-बाल बचे
रनवे पर दोनों विमानों की टक्कर से एक बड़ा हादसा हो सकता था. जेसरा ने बताया कि मंगलवार सुबह यह घटना हुई और इस मामले की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
गोवा में भी टला बड़ा हादसा बता दें कि आज सुबह देश में दो अलग-अलग जगहों पर दो बड़े हादसे टल गए. इससे पहले आज गोवा एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त जेट एयरवेज का विमान 9W 2374 रनवे से फिसल गया है. विमान में सवार 154 यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें जरुर आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. यह विमान गोवा से मुंबई जा रहा था. हादसे के बाद एयरपोर्ट साढ़े बारह बजे तक बंद कर दिया गया है. उड़ान भरते के वक्त थोड़ी अफरा-तफरी की स्थिति जरुर बनी थी.फिलहाल रनवे को साढे बारह बजे तक बंद कर दिया गया है. जिससे कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.Correction: Two aircraft (Indigo and SpiceJet) came face to face at Delhi's IGI Airport; reported to DGCA. Probe underway.
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016