अदार पूनावाला आज देश के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. वह  भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से भी एक हैं. अदार ने अपने विशाल एम्पायर को खड़ा करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है जो खसरा, पोलियो, टिटनस और अब कोरोनोवायरस के लिए भी वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है और विश्व स्तर पर इसके संचालन में मदद कर रहा है.

अदार पूनावाला बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं


अदार पूनावाला और उनकी पत्नी नताशा पूनावाल अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं. उनका घर ही आलीशान नहीं है बल्कि उनके पास कई ऐसी क्लासी चीजें हैं जो उनके महंगे शौक को दर्शाती हैं. आइए जानते हैं अदार पूनावाला और नताशा पूनावाला के पास पांच सबसे महंगी चीजें कौन सी हैं.


मुंबई में 750 करोड़ का घर


अदार पूनावाला मुख्य रूप से पुणे में रहते हैं लेकिन मुंबई में भी उनका एक आलीशान घर है. साउथ मुंबई में स्थित उनका लिंकन हाउस शहर की सबसे महंगी हैरिटेज प्रॉपर्टीज में से एक है. यह अदार पूनावाला के पिता के स्वामित्व में है और यह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी क्षेत्र में 50,000 वर्ग फुट में स्थित है.  मिड-डे के अनुसार, पूनावाला  परिवार ने 2015 में 750 करोड़ रुपये में यह घर खरीदा था.



रोल्स-रॉयस फैंटम: 8 करोड़ रुपये से ऊपर


पूनावाला परिवार के पास फैंटम सीरीज़ की 1 रोल्स रॉयस कार है, जो कि उनकी कई विंटेज कारों में से एक है. इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ऊपर है.



मल्टी करोड़ की फेरारी कारों का बेड़ा


अदार पूनावाला के कार कलेक्शन में रेयर फेरारी 360 स्पाइडर शामिल है, तो उनके चचेरे भाई योहन पूनावाला के पास फेरारा की बेड़ा है. उनके पास फेरारी 458 स्पेशल एपर्ता और फेरारी 488 पिस्टा स्पाइडर सहित कई फेरारी कारें हैं.



पुणे में ग्रैंड अदार अबाद पूनावाला हाउस


पूनावाला फैमिली पुणे में ग्रैंड अदार अबाद पूनावाला हाउस में रहती है. 2016 के फोर्ब्स की कवर स्टोरी में अदार पूनावाला के घर को एक लग्जरी हाउस के रूप में डिस्क्राइब किया गया था. अदार पूनावाला के पुणे के घर में दुर्लभ पेंटिंग्स लगाई गई हैं और इसे आश्चर्यजनक यूरोपियन आर्किटेक्चर के मुताबिक बनाया गया है.



एक कस्टमाइजड मर्सिडीज S350 जो बैटमोबाइल जैसी दिखती है


ये अफवाह भी सच है कि अदार पूनावाला एक बैटमोबाइल के मालिक हैं. पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये कार एक नवीनीकृत मर्सिडीज S350 है. रिपोर्ट बताती है कि इस कार को मुंबई बेस्ड एग्जीक्यूटिव मोड कार ट्रेड्ज  ने मॉडिफाई कर इसमें पंख और एक हुड जोड़ दिए हैं.


ये भी पढ़ें


मुंबईः पतंग पकड़ने के चक्कर मे गोबर के दलदल में गिरा 10 साल का मासूम, दम घुटने से हुई मौत


BSP सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, नहीं काटा जाएगा केक, कार्यकर्ताओं से कही बड़ी बात