नई दिल्लीः वर्तमान समय में सिनेमा को लेकर लोगों में दीवानगी काफी हद तक बढ़ गई है. हर उम्र के लोग अपने पसंदीदा कलाकार को किसी ना किसी प्रकार समर्थन करते हैं. आज के समय में सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कलाकार के कही बातों को लोग काफी तेजी से फॉलो करते हैं. वहीं दिल्ली के व्यक्ति ने कुछ ऐसा कर दिया है जो हॉलीवुड फिल्म के एक किरदार 'जेम्स बॉन्ड' से उसकी दीवानगी को प्रदर्शित करते है.


क्यों बदला नाम


33 वर्षीय विकास कर्दम ने 'जेम्स बॉन्ड' के प्रति दीवानगी को लेकर ऐसा कर दिया है जिसने सबको चौंका दिया है. विकास कर्दम पश्चिमी दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर 'जेम्स बॉन्ड' कर दिया है. जेम्स बॉन्ड ब्रिटिश लेखक इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया एक प्रसिद्ध काल्पनिक जासूस है.


अपने फिल्म रूपांतरण में, शॉन कॉनरी, डेविड निवेन, जॉर्ज लेज़ेनबी, रोजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रॉसनन और डैनियल क्रेग जैसे कई अभिनेताओं द्वारा जासूस की भूमिका निभाई गई है. एक समाचार समुह से बातचीत के दौरान कर्दम ने बताया कि बहुत सारे लोग सोचते हैं कि यह एक मजाक है लेकिन ऐसा नहीं है. कर्दम ने यह भी स्वीकार किया कि उनका नाम बदलने के बाद से कोफी लोगों की अटेंशन उन्हें मिल रही है. वहीं वह इसका आनंद ले रहे हैं.


पत्नी नहीं हैं खुश


हालांकि विकास के अपना नाम बदलने से उन्होंने भले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन हर कोई उसके इस फैसले से खुश नहीं है. उसकी पत्नी निश्चित रूप से उनके इस फैसले से खुश नहीं है. कर्दम ने बताया कि उसकी पत्नी को उस समय बहुत गुस्सा आया जब उसे पता चला और उसने उससे बात नहीं की. उनके अनुसार, उनकी मुख्य चिंता यह है कि नाम परिवर्तन से उन्हें "ट्रोल" किया जा सकता है.


पहले ही बदलना चाहते थे नाम


विकास पहली बार सितंबर 2019 में अपना नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे. इसके लिए अप्रैल में इस प्रक्रिया को शुरू किया था. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन ने इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए टाल दिया. फिलहाल विकास खुश है कि अंततः उनका नाम परिवर्तित हो गया है.


इसे भी देखेंः
असम में बाढ़ से 33 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 9 लोगों की मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 85


कोरोना वैक्सीन: भारत में जानवरों पर परीक्षण के बाद अब इंसानों पर ट्रायल, एक हजार स्वयंसेवी हो रहे शामिल