पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं वाला धर्मशाला शुरू हुआ है. यहां मात्र पचास रुपये में बिस्तर तो वहीं बीस रूपये में भर पेट खाला मिल रहा है. इसकी सुविधाएं देख आप यकीनन दंग रह जाएंगे. सीएसआर (निगमित समाजिक उत्तरदायित्व) के तहत आईजीआईएमएस में पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाये गए धर्मशाला की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री आर के सिंह के द्वारा किया गया.


इस खास अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा आर के सिंह द्वारा 10 एम्बुलेंस की सुविधा भी दी गई. साथ ही भविष्य में 15 और एम्बुलेंस देने की बात कही गई है, जिसे सभी जिले को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा वितरित की जाएगी.


सबसे दिलचस्प बात ये है कि पावरग्रिड द्वारा निर्मित किए गए इस धर्मशाला का नाम पावरग्रिड विश्राम सदन रखा गया है. इस कल्याणकारी परियोजना की नींव 13 अप्रैल 2018 को केंद्रीय राज्य मंत्री आर के सिंह द्वारा ही रखी गई थी, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा. आर के सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें 50 रुपये में बेड और महज 20 रुपये में भोजन की व्यवस्था की गई है.


ये हैं इसकी विशेषताएं:-


- 5420 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बने इस विश्राम सदन की क्षमता 256 बिस्तरों की है, जिसे 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.


- सफेद दूधिया रंग में तैयार इस बिल्डिंग की इमारत चार फ्लोर की है, जिसमें रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, कैफेटेरिया, रसोई घर, सामुहिक कक्ष, का निर्माण किया गया है.


- इस धर्मशाला की विशेषता ये भी है कि इसके प्रत्येक फ्लोर पर वाटर प्यूरीफायर की सुविधा दी गई है, साथ ही बाथरूम में गीजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.


-इस सदन के प्रत्येक कमरे में एक बाल्कनी और बेड उपलब्ध होंगे, जो फर्नीचर आदि से सुसज्जित होंगे.


क्या है लाभ


आईजीआईएमएस में प्रतिदिन लगभग 3000 मरीजों का उपचार किया जाता है. प्रत्येक मरीज के साथ उनकी देखभाल के लिए कुछ परिजनों का भी आना होता है जो काफी दूर गांवों और जिलों से आते हैं. ऐसे में इस विश्राम सदन के बनने से मरीजों के परिजनों को काफी फायदा होगा.


अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण सफल, 2000 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है मिसाइल