शायद यह सुनकर आप हैरान हो जाएं कि भला दूध बेचने के लिए भी कोई हेलिकॉप्टर खरीद सकता है, लेकिन यह सच है. दरअसल महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में रहने वाले किसान और व्यापारी जनार्दन भोइर ने व्यापार के सिलसिले में देश में भ्रमण करने के लिए एक हेलिकॉप्टर खरीदा है. भोइर किसान होने के साथ ही बिल्डर भी हैं और हाल में ही उन्होंने डेयरी का व्यापार भी शुरू किया है, ऐसे में उन्हें काम के सिलसिले में देश के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण करना पड़ता है.
30 करोड़ में खरीदा हेलिकॉप्टर
अपनी यात्रा को सुगम बनाने और समय बचाने के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपए में एक हेलिकॉप्टर खरीदा है. जनार्दन का कहना है कि उन्हें डेयरी व्यापार को लेकर अक्सर पंजाब, हरियाणा राजस्थान और गुजरात आना-जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीदा है. जनार्दन ने कहा कि उन्हें अपनी डेयरी व्यवसाय और खेती की देखभाल के लिए अक्सर इसकी आवश्यकता महसूस होती थी.
2.5 एकड़ जमीन पर बनाया हेलिपैड
जनार्दन भोईर ने हेलिकॉप्टर के रखरखाव के लिए सुरक्षा दीवार के साथ 2.5 एकड़ जमीन पर एक हेलिपैड बनाया है. साथ ही हेलिकॉप्टर के लिए गैरेज, एक पायलट रूम और एक तकनीशियन रूम भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को उनके हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है. उनके पास 2.5 एकड़ की जगह है, जहां पर हेलीकॉप्टर के लिए हेलिपैड और दूसरी अन्य चीजें बनाएंगे.
गोदाम से होती है कमाई
दरअसल भिवंडी इलाके में कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं, जिससे उनके मालिकों को अच्छा किराया प्राप्त होता है. यहां का ग्रामीण इलाका आर्थिक रूप से इतना समृद्ध है कि इस इलाके में बड़ी और महंगी गड़ियां मसलन, मर्सिडीज, फॉरच्यूनर, बीएमडब्लू, रेंज रोवर आदि अच्छी खासी संख्या में दिख जाती हैं. जनार्दन भोइर के पास भी कई सारे गोदाम हैं, जिससे वह अच्छा पैसा कमाते हैं.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 8वें दिन इजाफा, दिल्ली में पेट्रोल 89 के पार, राजस्थान में शतक के करीब
बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी ने बताया बचपन का किस्सा, कहा- जब दादी इंदिरा जेब में डालती थीं पीला रूमाल