नई दिल्लीः पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने अग्निशामक कई गाड़ियां मौके क लिए रवाना कर दि थी.


दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 23 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि गोदाम में चिकित्सा उपकरण रखे थे. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.


बता दें कि इससे पहले भी हाल ही के दिनों में कई बार दिल्ली में आगजनी की घटना हुई है. बीते दिनों दिल्ली की रोहिणी कोर्ट और आर्मी कैंटीन में आग लगने की घटना हो चुकी है. पिछले महीने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल पर अचानक ही आग लग गयी थी. वहीं 25 मई को तुगलकाबाद की झुग्गियों में भयंकर आग लगने से करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई थी. जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे.


इसे भी देखेंः
गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्ट के जांच के आदेश, सुरजेवाला बोले- कांग्रेस नेतृत्व डरने वाला नहीं है


बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 749 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 3632