दिल्ली: तुगलकाबाद झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग, दमकल विभाग के काबू में स्थिति
सामने आई जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे यह आग लगी है. हालांकि आग से अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
दिल्ली की तुगलकाबाद झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की जानकारी सामने आई है. झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की करीब 18-20 गाड़ियां पहुंच चुकी है. इस आग में अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नई है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेंद्र प्रसाद मीना ने आग लगने के बारे में सूचना दी. दमकल विभाग ने करीब 30 गाड़ियों की मदद से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.
राजेंद्र प्रसाद ने कहा, ''हमें रात के करीब 1 बजे आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई. दमकल विभाग की 18-20 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक इस आग में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.''
ताजा अपडेट के मुताबिक करीब 30 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने की जानकारी दी है. इसके साथ ही बताया है कि इस घटना में किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.