जम्मू: जम्मू में पैसे चुराने वाले चोरों का गिरोह सक्रिय है जो दो मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर का चक्कर लगाते हैं. ये चोर कार चलाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. जम्मू पुलिस ने इस बाबत एक अलर्ट जारी किया है. पुलिस के मुताबिक चार शातिर चोर भीड़भाड़ वाले पॉश इलाको में सक्रिय हैं जो गाड़ी के पीछे तेल फेंक कर अपनी चोरियों को अंजाम देते हैं.


ये चार चोर दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार होते हैं. इनमें से एक मोटर साइकिल वाला कार के पीछे तेल फेंकता है और वाहन चालक को गाड़ी में से तेल रिसने की सूचना देता है. जैसे ही वो वाहन चालक गाड़ी में से रिसते तेल को देखने के लिए गाड़ी रोक कर उतरता है तो दूसरा मोटर साइकिल वाला गाड़ी में पड़े कैश या सामान पर हाथ साफ़ करता है."


पुलिस में मुताबिक जम्मू के पॉश गांधी नगर इलाके में बीते 24 घंटो में ऐसी दो नाकाम कोशिशें हुई हैं, जिसमें इन चोरों ने गाड़ी वालों को रोकने की कोशिश की. पुलिस ने इस बारे में अलर्ट जारी कर लोगों को चौकस रहने को कहा है. पुलिस ने इस बारे में आम जनता से ऐसी किसी घटना की सूचना जल्द पुलिस को देने की अपील की है. जम्मू पुलिस ने इस बाबत हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. पुलिस के मुताबिक आम जनता 100 नंबर डॉयल करने के इलावा 0191-2547807 और मोबाइल नंबर 09419199266 और 09484300001 पर संपर्क कर सकती है.


यह भी पढ़ें-


In Depth: अंतरिक्ष में भारत की खुफिया आंख 'कार्टोसैट' के बाद क्यों खास है इसरो का 'RISAT' मिशन? जानिए