सूरतः गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार राज्‍य में गरबा के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. ऐसा पहला बार होगा जब नवरात्रि के अवसर पर गुजरात में गरबा नहीं होगा. लेकिन गरबा खेलने वालों ने इसका भी हल ढूंढ लिया है. आपको बता दें कि नवरात्रि शनिवार से शुरु हो रही है, ऐसे में गुजरात के सूरत में फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के एक समूह ने पीपीई किट्स से बने स्पोर्टिंग हैंड-पेंटेड ड्रेस तैयार किया है.


ये ड्रेस इन छात्रों ने खुद डिजाइन किया है. इस ड्रेस की खास बात ये है कि इसे पीपीई किट पर ही डिजाइन किया गया है जिससे लोग गरबा खेल सकें और संक्रमण से भी बच सकें. आपको बता दें कि पूरे विश्‍व में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है ऐसे में सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है.


बात ड्रेस की करें तो हाथ से की गई पेंटिंग और कांच का इस्तेमाल करके इन ड्रेस को आकर्षक लुक देने की कोशिश की गई है. इसके अलावा मास्क और डांडिया का डिस्पोजेबल कवर भी बनाया गया है. साथ ही नहीं छात्रों ने ड्रेप दुपट्टा भी डिजाइन किया है. सूरत के वीआर मॉल में इस ड्रेस को प्रदर्शित भी किया गया है.



सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एसओपी: कलाकारों व अन्य के लिए कोविड नेगेटिव प्रमाणपत्र जरूरी


संस्कृति मंत्रालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोविड-19 से संबंधित एसओपी जारी की है. एसओपी में कोविड-19 से सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए हैं. कलाकारों और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट हासिल करना होगा, बगैर मास्क वाले आगंतुकों और अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही दर्शकों से केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि एसओपी का अनुपालन थियेटर प्रबंधन और कई अन्य संस्थानों को करना होगा. इसमें कहा गया है कि टिकटों के लिए डिजिटल लेनदेन पर जोर देना होगा. निरूद्ध क्षेत्रों में किसी सांस्कृतिक गतिविधि की इजाजत नहीं होगी. साथ ही सभी बाहरी कलाकारों और लाइटिंग, साउंड, मेकअप, कॉस्ट्यूम आदि मुहैया करने वालों सहित क्रू सदस्यों को एक वैध कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट मेजबान संस्थान के सम्बंधित अधिकारियों के समक्ष पेश करनी होगी. यह जांच कार्यक्रम से सात दिन के अंदर की होनी चाहिए. ’’


दिशानिर्देशों में दर्शकों के लिए कहा गया है कि मास्क पहनना अनिवार्य होगा और हर वक्त कम से कम 5-6 फुट की शारीरिक दूरी रखनी ज़रूरी होगी.


SC ने खारिज की महाराष्ट्र की उद्धव सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग वाली याचिका


HC का निर्देश, यौन शोषण के आरोपी को पीड़िता बांधे राखी, SC ने एटॉर्नी जनरल से मांगी सला