नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में एक बैंक में फॉर्म भरते समय 57 साल के  एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा.


डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दिल की बीमारी के मरीज सुबह के दस बजे पंजाब और सिंध बैंक के लिए अपने घर से निकले और 15 मिनट बाद बैंक परिसर में बेहोश हो गये.


अधिकारी ने बताया कि बैंक का फॉर्म भरते वक्त बिंद्रा को दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘उनको नजदीकी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बिंद्रा को ब्लडप्रेशर से जुड़ी समस्या थी और वह दवाएं ले रहे थे.’’


पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में यह बात में यह बात पता चली है कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था, जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा.