एक्सप्लोरर
Advertisement
हरिद्वारः हाथियों के झुंड के पटरी पार करने का वीडियो वायरल, वन विभाग ने रेलवे से कहा- ट्रेन चलाने से पहले दें जानकारी
हरिद्वार-देहरादून के बीच राजाजी नेशनल पार्क से अक्सर कई तरह के जानवर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर आते रहते हैं, जिनसे उनके हादसे का शिकार होने का खतरा बना रहता है.
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन रहा और कई देशों में अभी तक जारी है. लॉकडाउन के कारण जहां सड़कों पर उतरने वाली गाड़ियों में जबरदस्त कमी आई, तो वहीं जानवरों को खुलकर बाहर आने का मौका मिला. बीते कुछ हफ्तों में कई ऐसे नजारे दिखे. ऐसा ही कुछ दिखा हरिद्वार और देहरादून के बीच रेल मार्ग पर. यहां हाथियों का एक झुंड बड़े आराम से पटरी को पार किया.
हरिद्वार के पास राजाजी नेशनल पार्क में अक्सर जानवर सड़क पर आ जाते हैं. कई बार हाथी भी पटरी पर या सड़क पर आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ हरिद्वार और देहरादून के बीच, जब हाथियों का एक झुंड जंगल से बाहर निकलते हुए सड़क की पटरी पार कर रहे हैं.
इस झुंड में कुछ वयस्क हाथी और कुछ छोटे हाथी थे. इस दौरान ये झुंड बेहद आसानी से जंगल के एक छोर से पटरी को पार करता हुआ दूसरे हिस्से में चला गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्रेन सेवा हैं रद्द, इसलिए नहीं हुआ कोई हादसा
राहत की बात ये रही कि इस दौरान उस रूट पर कोई भी ट्रेन नहीं आई और हाथियों का झुंड किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ. अक्सर हाथियों के ट्रेन से कटने की घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें इस जानवर को अपनी जान गंवानी पड़ती है, जबकि कई बार ट्रेन को भी नुकसान पहुंचता है. फिलहाल देश में लॉकडाउन के कारण ट्रेन सेवाएं रद्द हैं और इसके कारण किसी तरह का हादसा नहीं हुआ.
इसको ध्यान में रखते हुए ही वन विभाग ने अपने फॉरेस्ट गार्ड को गश्त बढ़ाने के लिए कहा है ताकि आने वाले दिनों में भी हाथियों को किसी तरह का नुकसान न हो. वन विभाग के एक अधिकारी ने भी बताया कि विभाग ने रेलवे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जब भी इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो, तो वन विभाग को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि हाथियों को ट्रैक से दूर रखा जाए.
ये भी पढ़ें
सच्चाई का सेंसेक्स: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों ने बिहारी परिवार पर हमला किया? सच जानिए
मध्य प्रदेश: भोपाल में चार महीने की बच्ची ने कोरोना वायरस को दी मात
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion