सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने इन्हें बताया फेवरेट क्रिकेटर
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने क्रिकेट को अपना पसंदीदा खेल बताया.सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली के सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन कल थे और विराट आज हैं.
नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला का स्कूल के दिनों में इतिहास सबसे प्रिय सब्जेक्ट था. इसका खुलासा उन्होंने दिल्ली में बुधवार को हुए एक कार्यक्रम में किया. वहीं एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने क्रिकेट को अपना पसंदीदा खेल बताया. हालांकि पसंदीदा क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली के सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन कल थे और विराट आज हैं.
नडेला ने अपनी किताब 'हिट रिफ्रेश' में खेल के प्रति अपने लगाव को बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार उनके निजी और पेशेवर जीवन में खेल का प्रभाव रहा है. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उनके दिमाग में हमेशा एक खूबसूरत खेल रहता है. खेल में जीत की खुशियां, खूबसूरत यादें, खेल के दौरान नाटकीय हालात, जटिलता और उतार-चढ़ाव के बारे में वो अनंत संभावनाएं देखते हैं.
अनिल कुबंले से मुलाकात का जिक्र
सत्य नडेला ने अनिल कुबंले के साथ अपनी मुलाकात का भी उल्लेख किया है. नडेला ने कहा कि कुंबले ने उनके गेंद पर छक्का जड़ा था. उन्होंने कहा कि कुंबले ने उनको उनका सपना जीने का मौका दिया था. बता दें कि भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला इस समय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान बुधवार को नई दिल्ली में देश के कई बिजनेस लीडर और बड़े टेक्नोक्रेट्स से मिलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया.
नडेला ने कम्प्यूटर फैब्रिक के भविष्य के बारे में भी चर्चा की और उन्होंने इसकी जरूरत को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि 2030 तक 50 बिलियन कनेक्टेड डिवाइस होंगे, जबकि दूसरी तरफ 2025 तक 175 ZB डेटा जेनरेशन होगी. नडेला ने कोडिंग या क्रिकेट के सवाल पर कहा कि वो क्रिकेट के लिए कोडिंग करना चुनेंगे.
ये भी पढ़ें: