नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार को कथित रूप से एक मंदिर में ईंट-पत्थर फेंके. पुलिस के अनुसार युवक बेघर की जिंदगी देने को लेकर भगवान से खफा था और इसी के चलते उसने कथित तौर पर मंदिर में पथराव किया. पुलिस ने बताया कि विकी माल नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


वैष्णो माता मंदिर के पुजारी रंजीत पाठक को शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में खुले में स्थापित भगवान शिव की दो मूर्तियां टूटी हुई नजर आईं. पुलिस के अनुसार मंदिर परिसर में ईंट के टुकड़े और पत्थर पाए गए. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब उसने पाया कि कूड़ा बीनने वाले युवक माल का इस घटना के पीछे हाथ है.


कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से पहले माल अपने पिता के साथ काम करता था और बाद में उसके पिता बिहार के मोतिहारी लौट गए. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार माल अपनी खानाबदोश जिंदगी को लेकर भगवान से नाराज रहने लगा.


पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारती दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.


दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, लगातार दूसरे दिन आए 3500 से ज्यादा केस, 10 मरीज़ों की मौत