नई दिल्लीः दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए लगभग 46,500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि 10 हजार लोग टू और थ्री- बेडरूम फ्लैट के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. डीडीए ने इस योजना को 2 जनवरी को लॉन्च किया गया था और डीडीए की वेबसाइट को 1 दिन में ही लगभग 10 लाख हिट मिल गए थे.


किस कीमत तक के हैं मकान
इस योजना में 254 उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के फ्लैटों की कीमत 69.6 लाख रुपये से 2.1 करोड़ रुपये और 757 दो बेडरूम वाले मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के फ्लैटों को 40.6 लाख रुपये से 1.4 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है. सिंगल बेडरूम वाले फ्लैटों की संख्या 54 है और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के इन फ्लैटों की कीमत 17.7 से 35.5 लाख रुपये है. वहीं, इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए 291 फ्लैट ऑफर किए गए हैं. इनकी कीमत 7.5 से 29.5 लाख तक है. योजना में कुल 1354 फ्लैट्स हैं.


16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन
फ्लैट लेने के इच्छुक लोग 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं और कई ड्रॉ मार्च के पहले सप्ताह तक निकाले जाने की उम्मीद है. घर खरीदने के इच्छुक 8550 लोगों ने अपने अब तक आवेदन जमा किए हैं और 2,325 आवेदकों ने आवेदन राशि का भुगतान भी किया है. जिसकी राशि एचआईजी और एमआईजी के लिए 2 लाख रुपये से लेकर एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25,000 रुपये तक है. योजना के फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलापुरी और रोहिणी में हैं.


वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन
कोरोना को देखते हुए इस बार डीडीए ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही रखा है. इसके लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है. फ्लैट खरीदने के लिए डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए विशेष आईडी जनरेट करनी पड़गी. फिर फ्लैट के विकल्प और साइज चुनकर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है.


कौन ले सकता है इस प्रक्रिया में भाग
आवदेन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए. साथ ही उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो और दिल्ली में उसके नाम से मकान या फ्लैट नहीं होना चाहिए. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आवेदन के लिए फैमिली इनकम 10 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

लास्ट डेट के  करीब रहती है आवेदनों की भरमार
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हम योजना को मिल रहे रिपॉन्स से संतुष्ट हैं और यह हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप है. अधिकांश लोग एचआईजी और एमआईजी श्रेणियों के तहत फ्लैटों के लिए आवेदन कर रहे हैं.


डीडीए अधिकारी ने कहा कि “हमारी पिछली योजनाओं की तुलना में आवेदनों की कुल संख्या इस समय कम लग सकती है, लेकिन यह योजना के लॉन्च के बाद पहले कुछ हफ्तों के दौरान सामन्य है. हमरा अनुभव रहा है कि अंतिम तारीख से ठीक पहले काफी संख्या में आवेदन आते हैं. ”


यह भी पढ़ें


Corona Vaccine: भारत ने भूटान को भेजी डेढ़ लाख कोविड टीकों की खेप, मुंबई से थिंपू के लिए रवाना हुए विमान


weather Live Updates: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में नहीं मिलेगी शीतलहर से निजात