मुंबईः मुंबई के गोरेगांव इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक तेंदुए के घुसने का मामला सामने आया है. इससे वहां के लोगों में हड़कंप मच गया. सोसाइटी में तेंदुए आने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. यह घटना गोरेगांव के बिंबिसार नगर की ग्रीन व्यू सोसायटी की है. सोसाइटी में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे दूध देने आए एक व्यक्ति ने जब तेंदुए को वहां घूमते हुए देखा तो इसकी सूचना वहां के चौकीदार को दी. 


चौकीदार ने तेंदुए की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी सोसायटी के सेक्रेटरी को दी. इस पर सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों से बिल्डिंग से बाहर नहीं आने के लिए कहा गया. हालांकि इस दौरान तेंदुआ वहां से चला गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. गौरतलब है कि पहले भी देश कई हिस्सों में तेदुएं के कॉलोनियों में घुस आने और लोगों पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी हैं.  



   
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को तेंदुए की खाल बेचने वाले शख्स को पकड़ा था
गौरतलब है कि खेरवाड़ी पुलिस ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में तेंदुए की खाल बेचने आए एक शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शख्स का नाम मनोज श्रीधर बडवे है. पुलिस ने इसके पास से 22 लाख रुपये की कीमत के तेंदुए की खाल जप्त की. पुलिस ने इसकी पहले मिली जानकारी एक टीम बनाई. टीम ने फिर बांद्रा कलानगर के पास बीएमसी कॉलोनी के पास सरप्राइज छापा मारा और बडवे को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब उसके हाथ से प्लास्टिक की बैग लेकर उसकी जांच की तो उसमें उन्हें तेंदुए की खाल मिली. 


खाल की कीमत करीब 22 लाख रुपये
यह तेंदुए की खाल लगभग 46 इंच लंबी और 19 इंच चौड़ी है, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है. पुलिस ने बडवे को गिरफ्तार कर बांद्रा कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस क्राइम में सहभागी हैं.


यह भी पढ़ें


केंद्र ने नागरिकता के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से मंगाए आवेदन


सरकार 2.0 के 2 साल: कौन से काम को लोगों ने सराहा और किससे नाराज? सर्वे में जानें जनता का पूरा रिपोर्ट कार्ड!