PM मोदी से मिलने के लिए बुजुर्ग ने 22 दिनों तक 750 KM पैदल का किया सफर! ऐसे हुई मुलाकात
Man walks 750km: पेशे से मजदूर छोटेलाल 22 दिन तक 750 किलोमीटर पैदल चलने के बाद देवरी से दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पीएम से मिलने की करायी व्यवस्था.
![PM मोदी से मिलने के लिए बुजुर्ग ने 22 दिनों तक 750 KM पैदल का किया सफर! ऐसे हुई मुलाकात A Man 63 year old walks 750 km in 22 days to meet PM Narendra Modi ANN PM मोदी से मिलने के लिए बुजुर्ग ने 22 दिनों तक 750 KM पैदल का किया सफर! ऐसे हुई मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/6dcab0ebae48758a3e874a181cf66666_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man walks 750km: मध्य प्रदेश के देवरी सागर जिले के रहने वाले 63 साल के छोटेलाल अहिरवार लगातार 22 दिन तक 750 किमी पैदल चलकर पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. जब केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी गाड़ी भेजकर छोटेलाल अहिरवार को अपने आवास पर बुलाया और उनके रहने खाने की व्यवस्था की. उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद बात की और छोटेलाल को पीएम मोदी से मिलवाने का आग्रह किया.
प्रधानमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर छोटेलाल से मुलाकात की और पूरी गर्मजोशी से मिले. छोटेलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि मुझसे मिलने के लिए दिल्ली पैदल चलकर आने की क्या जरूरत थी? इसका जवाब देते हुए छोटेलाल ने कहा कि अगर वह पैदल नहीं आते तो शायद मिलना भी नहीं होता. जवाब सुनकर प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने गले से लगा लिया.
छोटेलाल ने पीएम मोदी को अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति समाज की परेशानियों के बारे में बताया और देवरी क्षेत्र में कारखाना लगाने को लेकर मांग पत्र सौंपा ताकि वहां के लोगों की रोजगार की समस्या का निवारण हो सके. इस दौरान पीएम ने उन्हे गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद छोटेलाल ने धन्यवाद दिया और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भी आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों के कारण वह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सके.
पीएम मोदी ने की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, फाइटर प्लेन से लेकर पिस्टल तक किया जाएगा तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)