UP Dead Man Found Alive: यूपी में मुर्दाघर के फ्रीजर में रखा मृत घोषित शख्स अगले दिन निकला जिंदा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
UP Dead Man Found Alive: यूपी में एक सड़क दुर्घटना के बाद मृत घोषित किए गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मुर्दाघर के डीप फ्रीजर में रख दिया गया था लेकिन फ्रीजर में एक रात गुजारने के बावजूद वो जिंदा निकला.
![UP Dead Man Found Alive: यूपी में मुर्दाघर के फ्रीजर में रखा मृत घोषित शख्स अगले दिन निकला जिंदा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश A man declared dead after a road accident in UP and kept inside morgue freezer but next day he found alive UP Dead Man Found Alive: यूपी में मुर्दाघर के फ्रीजर में रखा मृत घोषित शख्स अगले दिन निकला जिंदा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/34270ba42004a1df2d717e2367d0a4bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Dead Man Found Alive: उत्तर प्रदेश से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मृत घोषित होने के बाद मुर्दाघर के फ्रीजर में रखा शख्स अगले दिन जिंदा निकला. दरअसल एक सड़क दुर्घटना के बाद मृत घोषित किए गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मुर्दाघर के डीप फ्रीजर में रख दिया गया था लेकिन उसके रिश्तेदार उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने अस्पताल के मुर्दाघर के फ्रीजर में एक रात गुजारने के बावजूद उसे सांस लेते हुए पाया.
मृत घोषित शख्स हो गया जिंदा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मोटरसाइकिल की टक्कर से श्रीकेश कुमार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और फिर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र कुमार के मुताबिक आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी ने उसकी जांच की. उसमें जीवन होने के कोई लक्षण नहीं मिले और इसलिए उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों की गलती या चमत्कार!
डॉक्टर ने कहा कि पुलिस को सूचित किया गया और शव को मुर्दाघर में रख दिया गया. जब पुलिस टीम और उसका परिवार शव परीक्षण के लिए कागजी कार्रवाई शुरू करने के लिए आया तो वह जीवित पाया गया. अस्पताल के मुर्दाघर के फ्रीजर में एक रात बिताने के बावजूद सांस ले रहा था जो किसी चमत्कार से कम नहीं था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. डॉक्टरों ने गलती से उसे मृत कैसे घोषित कर दिया, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)