Mumbai Airport: नशे में धुत होकर मुंबई एयरपोर्ट की दीवार फांदी, रनवे की तरफ भागा और फिर...
Mumbai Airport: शनिवार सुबह एक शख्स ने नशे की हालत में मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दीवार फांद कर रनवे की तरफ बढ़ने की कोशिश की. जिसे CISF ने वक्त रहते अपनी हिरासत में ले लिया है.
Mumbai International Airport: मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त सभी के कान खड़े हो गए जब CISF ने एक शख़्स को एयरपोर्ट की दीवार फांदते हुए हिरासत में लिया. सूत्रों ने बताया की वो शख़्स कुर्ला के जरिमरी की तरफ़ से एयरपोर्ट की प्रोटेक्शन वॉल कूदकर एयरपोर्ट के अंदर घुस गया और वो रनवे की तरफ भागने लगा, जिसके बाद CISF की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत ही उस शख़्स को पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेना शुरू कर दिया.
शख्स से बरामद नहीं हुआ कोई विस्फोटक
एक अधिकारी ने बताया की जिस समय उस शख़्स को पकड़ा गया, उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और हमें उसकी तलाशी में कुछ भी विस्फोटक या दूसरा कुछ ख़तरनाक चीज़ बरामद नहीं हुई. जिसके बाद उसे सहार पुलिस को आगे की करवाई के लिए सौंप दिया गया. एक अधिकारी ने बताया की पकड़े गए शख़्स की उम्र 20 से 22 साल है और फटे कपड़े पहने हुए था. उसने कुर्ला क्रैश गेट नम्बर 27 की बाउंडरी वाल से जम्प किया. उसे पास में ही मौजूद CISF के जवान ने बाउंडरी वाल की सड़क पर ही पकड़ लिया.
कई एजेंसी कर रही पूछताछ
एक अधिकारी ने बताया की, "संदिग्ध शख़्स नशे की हालत में होने की वजह से वो कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नही है, यहां तक कि वो अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है." एक अधिकारी में बताया की चूंकि एयरपोर्ट हाई सिक्योरिटी ज़ोन में आता है इस वजह से उस शख़्स से हर तरह से कई एजेंसी पूछताछ कर रहे हैं ताकि संतुष्टि हो जाएगा की वो किसी एंटी नेशनल लोगों से जुड़ा नहीं था.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election: तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर Akhilesh Yadav की किस्मत
UP Election: पीलीभीत में योगी अखिलेश आमने-सामने, बुलडोजर और विकास के मुद्दों पर गरजे योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)