छप्पर फाड़ के: लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, अब एक नहीं, दो नहीं बल्कि जीती इतने करोड़ की लॉटरी
कोरोना महामारी की वजह से एक शख्स ने अपनी नौकरी साल के बीच में ही खो दी.लॉटरी जीतने के बाद उसे खुद पर यकीन नहीं हो रहा था कि उसने इतने पैसे जीते हैं.शख्स ने 22 नवंबर को लॉटरी का टिकट ऑनलाइन ख़रीदा था और फिर नौकरी ढूंढने में लग गया.
![छप्पर फाड़ के: लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, अब एक नहीं, दो नहीं बल्कि जीती इतने करोड़ की लॉटरी A man lost his job due to covid 19 and now won 10 lakh rupees in lottery छप्पर फाड़ के: लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, अब एक नहीं, दो नहीं बल्कि जीती इतने करोड़ की लॉटरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/18113528/2000note.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी की वजह से इस साल बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी खोई है. ऐसे में कुछ लोग मानसिक रूप से परेशान भी रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जो चौंका देने वाली है. दरअसल, ये मामला के केरल के एक शख्स से जुड़ा है, जिसकी किस्मत रातोंरात बदल गई. लॉटरी में जीते पैसे से वह पल भर में करोड़पति बन गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी की वजह से एक शख्स ने अपनी नौकरी साल के बीच में ही खो दी, जिसके बाद उसे नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. जल्द नौकरी ना मिलने पर उसने लॉटरी खरीदने का सोचा. कुछ दिनों में उसने लॉटरी खरीदी और नौकरी की तलाश में जुट गया.
नवनीत ने लॉटरी में जीता दस लाख रुपये
हाल ही में लॉटरी का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें उसने 10 लाख डॉलर जीत लिए. लॉटरी जीतने के बाद उसे खुद पर यकीन नहीं हो रहा था कि उसने इतने पैसे जीते हैं. बता दें कि शख्स का नाम नवनीत सजीवन है और वह अबू धाबी की एक कंपनी में जॉब कर रहा है. हालांकि, अभी वो नोटिस पीरियड पर चल रहा है. वह नई नौकरी की तलाश में जुटा था कि उसे लॉटरी जीतने की खबर मिली.
22 नवंबर को ख़रीदा था लॉटरी का टिकट
शख्स ने बताया कि डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में उनका नाम आया है और उन्होंने 10 लाख डॉलर जीत लिए हैं. उन्होंने आगे बताया, "मेरी पत्नी भी यहीं काम कर रही है और मुझे अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है." शख्स ने 22 नवंबर को लॉटरी का टिकट ऑनलाइन ख़रीदा था. इसके साथ ही वह डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर प्राइज जीतने वाले 171वे भारतीय बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई एयरपोर्ट पर युगांडा की महिला गिरफ्तार, सैंडल में छुपा रखी थी ढाई करोड़ की हीरोइनकोलकाता: शुभेंदु अधिकारी आज होंगे विधानसभा स्पीकर के सामने पेश, अस्वीकार हो चुका है इस्तीफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)