नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है. राजस्थान के जोधपुर में हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर तालाब बन गया है. भारी बारिश के कारण कई वाहन पानी में बह गए. बहाव इतना तेज था कि बाइक, गाड़िया और ऑटो बारिश में बहते दिखाई दिए. बीती रात बारिश के बहाव में एक डॉक्टर स्कूटी समेत बह गए, बारिश में बहे डॉक्टर का शव आज सुबह मिला.


बारिश का कहर गुजरात में भी जारी है. तेज बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को भारी बारिश के बाद डालीगंज अंडरपास पर रोडवेज़ की एक बस फंस गई. अंडरपास में फंसी बस की आधी ऊंचाई तक पानी भर गया. बस में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा सका.


बारिश के कारण लोगों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर बारिश ने सरकार के इंतजामों की पोल खोल दी है. आपको बता दें बारिश के कारण अब तक 1 व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.