Lottery Number: जिंदगी में हर इंसान सपना (Dream) देखता है. कुछ सपने पूरे होते हैं तो कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं. अगर कोई अच्छा सपना दिख जाता है तो सोचते हैं कि काश! ये सपना पूरा हो जाए. आज ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक शख्स की जिंदगी बदल के रख दी. एक रात इस शख्स ने सपने में लॉटरी (Lottery) का नंबर देखा और अगली सुबह उसने ये नंबर लॉटरी के लिए लगा दिया फिर जो हुआ वो एक सपने के सच होने जैसा था.


इस शख्स का नाम अलोंजो कोलमैन बताया जा रहा है. आइए जानते हैं, इस शख्स के साथ आगे क्या होता है. दरअसल, सपने में लॉटरी का नंबर देखने के बाद उसने सुबह उठते ही टिकट खरीद ली. कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसने लॉटरी जीत ली है. उसे लॉटरी जीतने के बाद लगभग 2 करोड़ रुपए मिले हैं. अलोंजो कोलमैन ने शायद ही कभी कल्पना की होगी की वो कभी 2 करोड़ की लॉटरी जीतेगा. इस खबर के सामने आने के बाद से ही अलोंजो कोलमैन सुर्खियों में है. यह मामला अमेरिका के वर्जीनिया इलाके का है.


मात्र 2 डॉलर में बना 2 करोड़ का मालिक


कोलमैन का दावा है कि उन्होंने यह लॉटरी का टिकट 2 डॉलर में खरीदा था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि ये सच हो सकता है. जब लॉटरी अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरी लॉटरी लग गई है और मैं 1.97 करोड़ रुपए जीत गया हूं तो मुझे भरोसा नहीं हुआ. कोलमैन ने बताया कि वे एक रिटायर्ड अधिकारी हैं, टीवी देखते हुए लॉटरी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने भी एक बार इसमें अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया.


40 लाख लोगों को हराकर बना करोड़पति


एक रिपोर्ट के अनुसार इस लॉटरी की टिकट (Lottery Ticket) को करीब 40 लाख लोगों ने खरीदा था. ऐसे में अलोंजो कोलमैन 40 लाख लोगों को हराकर विजेता बना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्जीनिया की लॉटरी कंपनी 'वर्जीनिया लॉटरी' (Virginia Lottery ) बुधवार और रविवार को ड्रॉ रखती है. इसमें तीन विजेताओं को इनाम दिया जाता है. प्रथम पुरस्कार में 10 लाख डॉलर की रकम दी जाती है. वहीं दूसरे पुरस्कार के रूप में 5 लाख डॉलर और तीसरे पुरस्कार में ढाई लाख डॉलर का इनाम दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: Lottery News: दोस्त से उधार लिए रुपयों से हुआ मालामाल, लगी एक करोड़ की लॉटरी


ये भी पढ़ें: Lottery News: ट्रक ड्राइवर हो गया शॉक्ड जब लॉटरी के बारकोड को किया स्क्रैच, जीता 7.5 करोड़ रुपये