हैदराबाद में नशे की हालत में सड़क किनारे स्कूटर पर सोया एक शख्स, मामला दर्ज
माधापुर इंस्पेक्टर एम श्रीनिवास ने बताया कि ये हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआपुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ नशे में ड्राइविंग से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है
हैदराबाद में एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क किनारे स्कूटर पार्क कर उस पर सोता दिखा. उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक कमांड व कंट्रोल सेंटर ने सीसीटीवी में उस व्यक्ति को देखा था. उसके बाद उन्होंने माधापुर पुलिस को अलर्ट किया था.
माधापुर इंस्पेक्टर एम श्रीनिवास ने बताया कि ये हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ. वह व्यक्ति यातायात की उलटी दिशा में था. उसने अपना स्कूटर पार्क किया और पास ही बेहोशी की हालत में सो गया. हम जल्द ही स्थान पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ नशे में ड्राइविंग से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कानूनन जुर्म है नशे की हालत में गाडी चलाना
आपको बता दें कि नशे की हालत में गाडी चलाना कानूनन जुर्म है. इसके तहत कुछ महीनों की जेल भी हो सकती है. नशे की हालत में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो रही है. इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मुहीम भी चलाई जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे नशे की हालत में गाडी ना चलाएं और यदि कोई ऐसा करता है तो उन्हें मना करें. पुलिस की ओर से भी ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है ताकि आगे ऐसे हादसे ना हों जिसमें किसी की जान चली जाए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर तेज रफ्तार में गाडी चलाने से ऐसे हादसे होते हैं. लोगों को इसके बारे में गंभीरता से सोचने की ज़रुरत है.
ये भी पढ़ें :-
अब समय आ गया है कि बीजेपी नगर निगमों की जिम्मेदारी हमें सौंप दें: आप