इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बीच पोर्शे कार में एक युवक को राइड करना महंगा पड़ गया. 20 साल का एक शख्स लॉकडाउन के दौरान खुली सड़कों पर पीले रंग की टू-सीटर पोर्शे कार में बिना कारण के घूम रहा था. जब शहर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे देखा तो शख्स से उठक-बैठक लगवाई.
दरअसल, इंदौर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए यहां पर पुलिस के जवानों के साथ-साथ, अर्धसैनिक बल और इंदौर पुलिस के ही सेवानिवृत्त कर्मी तैनात हैं, जो शहर के सभी पुलिस स्टेशनों के साथ अपनी इच्छा से जुड़े हुए हैं. जब एक ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने कार को रोककर ड्राइवर से पूछा कि लॉकडाउन के बीच वह सड़क पर क्या कर रहा है तो उसका जवाब जवान को संतोषजनक नहीं लगा. जिसके बाद शख्स से उठक-बैठक करवाई गई.
कार चालक के पिता का नाम दीपक दरयानी बताया जा रहा है जिनका इंदौर में ही बिजनेस है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पोर्शे कार का ड्राइवर हाथों में वाहन के कागजात लेकर बाहर निकलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के पिता दीपक दरयानी इंदौर में आशा कन्फेक्शनरी के मालिक हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड: जमशेदपुर में धार्मिक चिन्हों के साथ दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं तस्वीरें
दिल्ली: रमजान के दौरान जामा मस्जिद में पसरा पड़ा रहा सन्नाटा, घरों पर रहकर की इबादत
इंदौर: लॉकडाउन के दौरान पोर्शे कार में शख्स को राइड करना पड़ा महंगा, जवान ने लगवाई उठक-बैठक
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Apr 2020 10:32 AM (IST)
लॉकडाउन के दौरान एक शख्स अपनी पोर्शे कार में राइड करता हुए पकड़ा गया.
जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवान ने शख्स से उठक-बैठक लगवाई.
Pc- Twitter
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -