नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शादी के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आया था जहां फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई. मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.
दरअसल फतेहपुर के पीरनपुर स्थित वारसी गेस्ट हाउस में दोस्त की शादी में शामिल होने आए युवक यासिर को फायरिंग के दौरान गोली लग गई. गोली लगते ही शादी समरोह में भगदड़ मच गई. घायल युवक को आनन फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार वालों ने फायरिंग के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने दूल्हे के भाई आरोपी साजिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फायरिंग के बाद से ही साजिद फरार चल रहा है जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.
वहीं मृतक यासिर के दोस्त का कहना है कि दोस्त की शादी में यहां हम शामिल होने आए थे. तभी अचानक यासिर ने सीने में दर्द उठने की शिकायत की. जब देखा तो उसके सीने से खून निकल रहा था. उसके बाद यासिर को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने बताया की हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे के भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, आरोपी की तलाश की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.
BJP सांसद साक्षी महाराज ने कहा- गेंहू के खेत में लगने वाले रोग जैसे हैं ओवैसी