एक्सीडेंट में चली गई थी इस शख्स की याददाश्त, अब सिर्फ 6 घंटे ही याद रख पातें हैं चीज़ें, जानें पूरा मामला
आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे, जिसको सुनकर आपको भी आश्चर्य हो जाएगा. एक आदमी एक्सीडेंट के बाद आदमी किसी भी बात को सिर्फ 6 घंटे के लिए याद रख सकता हैं.
कई बार ऐसी अजीबोगरीब घटना देखने को मिलती है, जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में बताएंगे, जिसको सुनकर आपको भी आश्चर्य हो जाएगा. एक आदमी, जिसकी 6 साल पहले कार दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया था और उसके दिमाग पर काफी गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी और आज वह आदमी किसी भी बात को सिर्फ 6 घंटे के लिए याद रख सकता हैं.
सिर्फ 6 घंटे ही याद रहता है
जी हां! इस इंसान का नाम डेनियल श्मिट है. कार एक्सीडेंट के बाद कई बार फिजियोथेरेपी और स्पीच थेरेपी कराने के बाद भी उनकी याददाश्त आज भी पहले की तरह नहीं है. हादसे के बाद उनको सिर्फ कोई भी बात 6 घंटे तक ही याद रहती है उसके बाद वह उस बात को भूल जाते हैं.
अपने पास बनाकर रखते हैं नोट
आपको बता दें डेनियल अगर किसी स्थान पर गए हैं और वहां पर कुछ लोगों से मिले हैं तो वह उसका नोट बनाकर रखते हैं. अगर वह नोट बनाकर नहीं रखेंगे तो 6 घंटे के बाद में उन्हें याद नहीं रहता है वह किस से मिले थे और कहां गए थे.
जानें क्या बोले डेनियल?
डेनियल ने डॉक्यूमेंट्री लिविंग विदाउट मेमोरी में कहा कि उस दिन मैं मरा नहीं था, लेकिन मैं वैसे नॉर्मल भी नहीं था जैसा एक्सीडेंट से पहले हुआ करता था. मैंने अपनी जिंदगी में उस दिन को पॉजिटिव रूप में लिया है. उसे अपने नोटों से पता चला कि वह दुर्घटना वाले दिन अपनी बहन से मिलने जा रहा था.
80 की स्पीड से आ रही थी गाड़ी
उन्होंने बताया कि मैं मोटरवे पर था. एक ट्रैफिक जाम था और मैं इसमें शामिल होने वाला आखिरी व्यक्ति था. मैं वहां बैठा था और फिर मेरे पीछे एक कार आई औक यह एक बड़ी 7-सीटर थी, जिसमें एक युवा परिवार था और ड्राइवर ने ट्रैफिक जाम बिल्कुल नहीं देखा. उनकी गाड़ी 80 की स्पीड से दौड़ रही थी जिससे मेरा एक्सीडेंट हुआ था. मेरे बहुत सारी चोटें लगी थी. एक्सीडेंट के बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया. मेरे दिमाग पर गंभीर चोट लगी थी.
भूल गए हैं पुरानी सभी घटनाएं
अब इस दुर्घटना के बाद डेनियल को अपने पास एक डिटेल्ड डायरी रखनी पड़ती है, जिसके जरिए वह अपनी आगे की जिंदगी जी पाएंगे. आपको बता दें इस घटना का सीधा असर उनके निजी संबंधों पर भी पड़ा है. वह अपनी गर्ल फ्रेंड से अलग हो गए और अपने दोस्तों से भी अलग हो गए क्योंकि उनको पहले का कुछ भी याद नहीं है. इसके साथ ही उनकी अपनी पुरानी मैमेरी भी याद नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते बाजार से बंपर कमाई का मौका, खुलेंगे इन दो कंपनियों के IPO, निवेश करें सिर्फ 14000 रुपये