पटना: पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 3 महीने पहले मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने जिस पीड़ित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था वह अचानक अपने घर लौट आया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब व्यक्ति जिंदा था तो पुलिस ने उसे कैसे मृत घोषित कर दिया. जबकि इस मामले में 23 लोग अभी भी जेल में बंद हैं.
राजधानी पटना के नौबतपुर थाना इलाके में मॉब लिंचिंग की मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. नौबतपुर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वो अभी जीवित है. जबकि इस मामले में 23 लोग अभी भी जेल में बंद हैं. वहीं कथित तौर पर मृतक कृष्णा मांझी के जीवित होने की खबर मिलने से पुलिस भी सकते में है. आपको बता दें कि महमतपुर गांव में 10 अगस्त को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने कृष्णा मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
मृतक की पहचान रानी तालाब थाना के निसरपुरा गांव में रहने वाले कृष्णा मांझी के रूप में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर कृष्णा के परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने शव का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन अचानक कृष्णा सकुशल घर लौट आया है. पटना पुलिस अब यह सोच रही है कि जिस शव को कृष्णा मांझी मानकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों से अंतिम संस्कार भी कराया वह किसका शव था. साथ ही कृष्णा मांझी की हत्या के आरोप में जो 23 लोग गिरफ्तार किए गए थे उनका कसूर क्या था.
इस बीच कृष्णा की पत्नी ने कहा कि 12 अगस्त को जब पुलिस शव की शिनाख्त कराने ले गई तो शव सड़े-गले हालत में था. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने जबरन शव को कृष्णा मांझी का बता कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगी. वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.