महाराष्ट्र के पालघर में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
पालघर जिले में भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक इस घटना में किसी तरह के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को भीषण आग लग गई. यह आग बोईसल-तारापुर एमआईडीसी इलाके की एक कंपनी के बाहर कैमिकल टैंकर में लगी. इसके बाद आग की लपटें फैलते हुए पास में पड़ी प्लास्टिक की पाइप में जा लगी.
आग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी तरह के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटें निकल रही हैं और वहां पर रखी प्लास्टिक की पाइप्स पर वह आग फैलती जा रही है. आग के साथ धुएं की तेज गुब्बार भी निकले हुए देखी जा रही है.
#WATCH | Maharashtra: A massive fire breaks out in a chemical tanker kept outside Sinay Company in Boisar-Tarapur MIDC area in Palghar district and spread to plastic pipes kept there. 5 fire tenders are present at the spot. No injuries reported yet. Details awaited. pic.twitter.com/34cKfo4MvX
— ANI (@ANI) May 13, 2021
ये भी पढ़ें: दिल्ली में राहत: 24 घंटे में आए कोरोना के 10489 केस, 15 हजार से अधिक लोग हुए रिकवर, संक्रमण दर और घटी