Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 6 की मौत, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद
Fire in Mumbai: मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "आज सुबह आग लगी. सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया."
![Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 6 की मौत, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद A massive fire broke out in a building in Mumbai's Taddev area, 21 fire tenders present on the spot, Seven Died Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अब तक 6 की मौत, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/ef9a9a6ab98987b4a162c0ae28913fc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire in Mumbai: मुंबई (Mumbai Fire) के ताड़देव (Tardeo) इलाके के एक 19 मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह बिल्डिंग ताड़देव इलाके के भाटिया अस्पताल के सामने है. वहीं आग को बुझाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंची. भीषण आग को देख जब भीड़ बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. फिलहाल इस घटना में 6 लोगों के झुलसने की खबर है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार यह आग सुबह साढ़े सात बजे के आस पास लगी है, अनुमान है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लॉर पर लगी और ऊपर तक पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार आग के कारण 19वीं मंजिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है.
आग बुझाने का काम जारी
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. " उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां आग बुझाने का काम चल रहा है. इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. जितने भी ज़ख़्मी है वो धुएं की वजह से हुए हैं. मेयर ने कहा, "6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)