दिल्ली में नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला, 48 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
राजधानी दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला लोगों में आक्रोष पैदा कर रहा है. वहीं मामले के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
दिल्ली: शहर में 12 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने एक बार फिर राजधानी को शर्मसार कर दिया है. इस घटना के बाद लोगो में गुस्सा और आक्रोश है. निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के बाद ये उम्मीद की जा रही थी की इससे समाज में एक संदेश जाएगा. ओर लोग इस तरह की वारदातो को अंजाम देने से डरेंगे. लेकिन एक बार फिर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जिसकी दिल्ली के एम्स अस्पताल में हालात नाजुक बनी हुई है.
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को पीड़िता के घर के पास सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध नज़र आया है. जिसने टी शर्ट और पजामा पहना हुआ है. हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के काफिले का किया घेराव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हाल जाना और उसके परिवार से मुलाक़ात की. मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है. हालांकि एम्स अस्पताल पहुंचने पर दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिके का घेराव कर नारे बाजी की और चूड़ियां फैंकी. साफ है इस मामले पर अब दिल्ली की राजनीति तेज होती नज़र आ रही है.
यह भी पढ़ें.
सुशांत सिंह राजपूत मामला: CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की