हरियाणा: एक महीने बाद गुरुग्राम प्रशासन ने दिल्ली से सटी सीमा पर लगी रोक हटाई
गुरुग्राम प्रशासन ने गुड़गांव सीमा पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया है. आदेश के बाद दल्ली-गुरुग्राम सीमा से बैरिकेड्स हटा दिए गए.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम सीमा पर लगे प्रतिबंध को प्रशासन ने हटा दिया है. इससे अब सीमा पार कर पास हासिल करना आसान हो जाएगा. एक महीने में पहली बार लोगों को ये सहूलियत मिलने जा रही है.
गुरुग्राम जिलाधिकारी अमित खतरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, “गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोलने, लोगों को बिना रोकटोक आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए आदेश को वापस लिया जाता है.” प्रशासन के आदेश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से बैरिकेड्स हटा दिए गए. मई जारी सीमा पर रोक के बाद बुधवार को उसे आम लोगों के लिए पहली बार खोल दिया गया.
गुरुग्राम सीमा पर प्रतिंबंध वापस लिया गया
डीएम ने बताया कि अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीमा को सील कर दिया गया था. अधिकारियों ने फैसले को उचित ठहराते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों का संबंध दिल्ली से जोड़ा. बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई.
गुरुग्राम, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा मामले
पिछले 24 घंटे में यहां 302 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए. गुरुग्राम और फरीदाबाद ने सोनीपत और नरनौल को पछाड़ते हुए 132 और 69 नए कोरोना वायरस के नए मरीज पाए. आपको बता दें कि सरकार ने इस हफ्ते सीमा को दोबारा खोलने का ऐलान किया. सीमा सील होने के बाद गुरुग्राम में रहने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को पुलिस दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रही थी. मगर दिल्ली सरकार ने सोमवार से अपनी सीमाओं को प्रतिबंधित करने का फैसला सुना दिया.
निसर्ग तूफान से महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत, नुकसान से बचा गुजरात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर वार्ता, कई मुद्दों पर होगी चर्चा