Covid-19 Update: कोरोना महामारी से अभी तक दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में भी वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है. इस बीच अध्ययन में पता चला है कि कोरोना से संक्रमित लोगों में दूसरी बीमारी का गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. देश में जिन लोगों को कोरोना हुआ वह सारे लोग कोरोना के बाद हो रहे प्रभाव से गुजर रहे हैं. उनमें ब्लैक फंगस, बालों का झड़ना और कमज़ोरी होना समेत कई दूसरे प्रभाव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद व्यक्ति कान की समस्या से भी गुजर सकता है.
कोरोना के बाद बहरे होने का खतरा
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( Massachusetts Institute of Technology) के नये अध्ययन के अनुसार पता चला है कि कोरोना के बाद लोग बहरे भी हो सकते हैं. मुंबई के केम हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले 38 साल के व्यक्ति कान में दर्द होने की शिकायत के बाद हॉस्पिटल के ENT डिपार्टमेंट में पहुंचे. कान, नाक और गला रोग विभाग की हेड डॉ. हेतल मारफातिया ने उस व्यक्ति का इलाज भी किया लेकिन वह मरीज ठीक नहीं हुआ और एक कान से बहरा हो गया.
कान में समस्या होने पर डॉक्टर से करें तुरंत संपर्क
हेतल मारफातिया ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कई ऐसे मरीज आए हैं जो इस तकलीफ से गुज़र रहे थे. कोरोना के बाद कान, नाक और आंखों पर भारी असर पड़ते दिख रहा है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. डॉक्टर ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कान में अगर कोई समस्या है और अगर हल्का दर्द भी होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर इलाज कराएं ताकि समय रहते गंभीर समस्या से बचा जा सके.