तेलंगाना: हैदराबाद में लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपिल कॉरपोरेशन (जीएसएमसी) की उदासीनता से नाराज लोग सड़क पर उतर गये और खुद ही पौधे लगाकर गुस्सा प्रकट करना शुरू कर दिया. मामला पीरजादीगुड़ा इलाके का है. जहां की खराब सड़कों की शिकायत लोग सितंबर महीने से ही जीएसएमसी से कर रहे थे. लेकिन कर्मचारियों ने लोगों की शिकायत दूर करने पर ध्यान नहीं दिया. थक हारकर पांच लोगों का एक समूह सड़क पर निकल गया और जगह जगह पेड़ पौधे लगाकर गड्ढों में पानी डालने लगा. समूह को जहां बीच सड़क गड्ढा मिलता, उसमें पौधे के बजाये पेड़ों की डाली को रोप कर पानी डालने लगता.
कर्मचारियों की उदासीनता से उठाया ये कदम
हेल्पिंग हैंड ह्यूमिनटी नाम से एनजीओ चलाने वाले एक शख्स बताते हैं,”सितंबर में जीएचएमसी वालों ने हमें बताया कि अभी बरसात होने की वजह से गड्ढों को भरना मुश्किल है, लेकिन अब नवंबर आ गया है और स्थिति जस की तस है.” उन्होंने कहा,” जब कर्मचारियों ने उदासीनता बरती तब समूह ने धरना प्रदर्शन के बजाये कुछ अलग तरह से विरोध करने की सोची. और ये उसी सोच का नतीजा है. जिसका फायदा ये हो रहा है कि लोग अब समस्या के प्रति जागरुक हो रहे हैं.”
गौरतलब है कि उस इलाके में कई स्कूल हैं. उन स्कूलों तक जाने के लिए सैकड़ों छात्रों को गड्ढेदार सड़क पार करके जाना पड़ता है. खराब सड़क के कारण पिछले महीने 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गयी थी. छात्रा रेलवे की परीक्षा देने सड़क पार कर जा वाहन पर भाई के साथ पीछे बैठकर जा रही थी. मगर सड़क पर बजरी फैले होने के कारण वाहन फिसल गया, जिससे छात्रा गिर गई और उसका सिर चलती बस के टायर के नीचे आ गया. और इस तरह उसकी मौत हो गयी.