बस्तर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस के मानवीय चेहरे की अलग-अलग तस्वीरें देश के कोने-कोने से सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आई है. जहां बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई. लॉकडाउन के चलते परिजन पहुंच नहीं पाए तो बस्तर पुलिस के जवानों ने ही पूरे विधि विधान से मजदूर का अंतिम संस्कार किया.
साथ ही वीडियो कॉलिंग के जरिए बिहार में बैठे परिजनों को मृतक के अंतिम दर्शन भी करवाये. बिहार के नालंदा के रहने वाले रणधीर कुमार पिछले ढाई सालों से बस्तर में नौकरी कर रहे थे. गुरुवार को उनकी बीमारी से मौत हो गई. लेकिन लॉकडाउन के चलते ना तो पार्थिव शरीर को बिहार भेजा जा सका ना ही परिजन बस्तर आ पाए. जिसके बाद बस्तर पुलिस ने ही मृतक के अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया.
शुक्रवार सुबह पुलिस जवानों ने मृतक का पूरे अंतिम संस्कार किया. साथ ही परिजनों को वीडियो कॉल के जरिए मृतक के अंतिम दर्शन भी करवाये.
ये भी पढ़ें
चीन ने बढ़ाई साउथ चाइना सी में अवैध हरकतें, अमेरिकी मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में समझाया
तब्लीगी जमात मामला: ED ने किया नया खुलासा, तब्लीगी की तरफ से विदेशों में भी पैसा भेजा गया था