एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु के एक शख्स ने इटली की महिला से अनोखे अंदाज में रचाई शादी
तमिलनाडु के सुब्रामोनी ने भारतीय परंपरा और हिंदू रीति-रिवाज के साथ इटली की फ्लेविया से शादी किया.
नगरक्वायल: इन दिनों देशभर में जहां शादियों का सीजन चल रहा है, तो वहीं कुछ ऐसी शादियों के किस्से भी सामने आ रहे हैं जो कि अपने आप में मिसाल हैं. कुछ दिन पहले एक तमिल शख्स ने इटली की महिला से साथ कुछ अनोखे अंदाज में शादी रचाई है. तमिलनाडु के सुब्रामोनी ने भारतीय परंपरा और हिंदू रीति-रिवाज के साथ इटली की फ्लेविया से शादी किया. तमिलनाडु के नगरक्वायल में हिंदू रिवाज के तहत मंगलसूत्र बांधकर सुब्रामोनी और फ्लेविया ने शादी पूरी की गई.
सुब्रामोनी चीन के सॉफ्टवेयर में टेक इंजीनियर हैं. फ्लेविया इटली की रहने वाली है और चीन में ही काम करती हैं. दोनो की मुलाकात चीन में हुई थी और वहीं दोनो को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने एक मैरिज हॉल में शादी किया. पूरे मैरिज हॉल का महौल भारतीय पारंपरिक संगीत से संगीतमय हो रखा था. रविवार को सुब्रामोनी ने फ्लेविया के गरदन में थाली(मंगलसूत्र) बांधा और वहां मौजूद लोगों ने दोनों लोगों को शुभकामनाएं दी. सुब्रामोनी ने कहा, "फ्लेविया की इच्छा थी कि हमारी शादी पारंपरिक तौर-तरीकों के साथ किया जाएं. इसलिए हम दोनों ने उसी अंदाज में शादी की." वहीं फ्लेविया ने कहा कि वे अपनी शादी से बेहद खुश हैं और उन्हे भारतीय संस्कृति , कपड़े और संगीत बेहद पसंद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion