एक्सप्लोरर
Advertisement
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा-जमानत पर बाहर व्यक्ति कोर्ट का उड़ा रहा है मजाक
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा.'
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. आज अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर छपी खबर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा . इस पर अब कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है.
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा है, 'जमानत पर बाहर एक व्यक्ति कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है. लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे, साल मुबारक.
दरअसल आज द वॉयर पर अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर छपी खबर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा था. उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा.'A person out on bail mocks the courts. Lage raho Bhai Gujarat phir bhi haroge ???? Saal Mubarak https://t.co/WQJI9i1NaH
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 20, 2017
मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगाhttps://t.co/y9QlHFHFHS — Office of RG (@OfficeOfRG) October 20, 2017कुछ दिन पहले भी 'भूख' के बहाने स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच ट्विटर पर जंग हुई. दरअसल राहुल गांधी ने मशहूर शायर दुष्यंत कुमार के एक शेर का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘’भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ.. आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ.’’ इस ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, ”ऐ सत्ता की भूख-सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या…खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे.’’
ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आँकड़े साथ नहीं तो क्या खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे https://t.co/aCrbhZLCaX — Smriti Z Irani (@smritiirani) October 14, 2017डिटेल खबर यहां पढ़ें : भूख सूचकांक: राहुल गांधी- स्मृति ईरानी में ट्विटर पर छिड़ी जंग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement