नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. आज अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर छपी खबर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा . इस पर अब कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है.


स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा है, 'जमानत पर बाहर एक व्यक्ति कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है. लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे, साल मुबारक.



दरअसल आज द वॉयर पर अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर छपी खबर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा था. उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा.'




कुछ दिन पहले भी 'भूख' के बहाने स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच ट्विटर पर जंग हुई.  दरअसल राहुल गांधी ने मशहूर शायर दुष्यंत कुमार के एक शेर का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘’भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ.. आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ.’’ इस ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, ”ऐ सत्ता की भूख-सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या…खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे.’’




डिटेल खबर यहां पढ़ें : भूख सूचकांक: राहुल गांधी- स्मृति ईरानी में ट्विटर पर छिड़ी जंग