मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्ची से रेप और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को मिली मौत की सजा
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाडा कस्बे की विशेष अदालत ने एक बच्ची के साथ इंसाफ किया है. अदालत ने साढ़े तीन साल की एक बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय एक युवक को मौत की सजा सुनाई गई है.
छिंदवाड़ाः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाडा कस्बे की विशेष अदालत ने साढ़े तीन साल की एक बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में 22 वर्षीय एक युवक को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई. अदालत ने इस मामले में सह अपराधी को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. यह जानकारी लोक अभियोजक समीर कुमार पाठक ने दी है.
अभियोजक समीर कुमार पाठक ने बताया कि विशेष न्यायालय ने इस मामले में दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के तहत उन्हें सजा सुनाई. पाठक ने बताया कि बच्ची को इस साल 17 जुलाई को मुख्य आरोपी रितेश धुर्वे ने 10 रूपये का नोट दिखाकर अपने पास बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि बाद में उसने धनपाल के साथ मिलकर शव को बोरी में भरकर माचागोरा बांध में फेंक दिया था. वहीं बच्ची के साथ किए गए रेप और हत्या के मामले में विशेष अदालत ने तेजी दिखाते हुए अपराधी को मौत की सजा सुनाई है. जिससे अना वाले समय में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी देखी जा सकेगी.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले , 154 रोगियों की मौत
दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8 हज़ार के पार, साढ़े 4 हज़ार से ज़्यादा बनाए गए कंटेन्मेंट ज़ोन