Police Officer Suicide in Assam: असम (Assam) के तिनसुकिया (Tinsukia) जिले में सोमवार (8 अगस्त) को एक पुलिस थाने (Police Station) के अंदर एक ट्रैफिक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस बताया कि उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) दीना कांत सोनोवाल ने तिनसुकिया पुलिस थाने (Tinsukia Police Station) में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर (Service Revolver) से खुद को गोली मार ली, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या करने वाले दीना कांता सोनोवाल थाने के यातायात विभाग में कार्यरत थे. हालांकि, उन्हें घायल हालात में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. सोनोवाल ने ये कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है. 50 साल के मृतक उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) ने अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गए.
इसी महीने CRPF जवान ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना में एक 38 साल सीआरपीएफ कांस्टेबल, जिसने अपने परिवार को बंधक बना लिया था और राजस्थान के जोधपुर में प्रशिक्षण केंद्र में अपने क्वार्टर में खुद को गोली मार ली थी. मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले नरेश जाट के रूप में हुई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वह कुछ मुद्दों से असंतुष्ट था, जिसकी वजह से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से भी पीड़ित थे.
पत्नी और 5 साल की बेटी को बनाया था बंधक
जोधपुर की डीसीपी अमृता दुहन ने बताया था कि सीआरपीआर कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ खुद को अपने घर के अंदर बंद कर लिया था और हवा में फायरिंग शुरू कर दी थी. उसने हवा में 8 राउंड फायरिंग की थी, जिसकी वजह से इलाके में दहशत फैल गई थी. हालांकि, अपनी पत्नी और बेटी को बंधक बनाने के 18 घंटे बाद, उसने अपने सर्विस क्वार्टर के अंदर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान