अंबाला: कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में छात्रा ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव
अंबाला के कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है.
नई दिल्लीः हरियाणा के अंबाला में एक छात्रा के आत्महत्या करने से छात्रावास में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. जिसने छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह टेस्ट देने के लिए 31 जनवरी को बिहार से अंबाला पहुंची थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा बिहार की रहने वाली थी. उसके पिता ईंट के भट्टे पर काम करते हैं. पिता ने अपनी बेटी को पढ़ लिखकर उसका अच्छा भविष्य बनाने के लिए बिहार से अंबाला ITI पढ़ाई करने के लिए भेजा था. छात्रा कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक से डिप्लोमा की छात्रा थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले में अंबाला शहर के बलदेव नगर पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही छात्रा की आत्महत्या की जानकारी उसके परिवार वालों को भी दे दी गई है. जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
फंदे से लटक कर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि छात्रा ने शाम को साढ़े सात बजे खाना खाया था. जिसके बाद वह अकेले अपने रूम में चली गई थी. उसके रूम में उसके अलावा दो और लड़की भी रहती हैं. जब बाकी लड़कियां अपने कमरे में आई तो दरवाजा से बंद था. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी जानकारी कार्यालय में दी. जिसके बाद स्टाफ के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में पहुंचे. वहां छात्रा फंदे से लटक कर आत्महत्या कर चुकी थी.
बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2019 में हर दिन औसतन 381 लोगों ने आत्महत्या की और इस तरह पूरे साल में कुल 1,39,123 लोगों ने खुद ही अपनी जान ले ली. 2018 के मुकाबले 2019 में आत्महत्या के मामलों में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला
अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम