तमिलनाडु: देवी की मूर्ति को सलवार कमीज पहनाने की वजह से पुजारी को मंदिर से हटाया गया
परंपरा के तहत हर शुक्रवार को मूर्ति पर चंदन का पेस्ट लगाकर सजाया जाता था. लेकिन पुजारी ने इस बार चंदन का लेप लगाने के बजाय मूर्ति को सलवार कमीज में सजाया और इसकी फोटो खींच ली.
चेन्नै: तमिलनाडु के मयूरानाथस्वामी मंदिर में एक देवी की मूर्ति को सलवार कमीज पहनाने की वजह से पुजारी को मंदिर से हटा दिया गया. सलवार कमीज पहने हुए एक मूर्ती की फोटो व्हाट्सअप पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों की भावनाएं इस वजह से आहत हुई हैं और लोग कह रहे हैं कि 1000 साल पुरानी इस मूर्ति कि पवित्रता को भंग किया गया है.
बताया जा रहा है कि राज नाम का एक पुजारी छह महीने पहले अपने पिता की मदद करने के लिए मंदिर में आया था. हालांकि इस मामले के बाद, मंदिर प्रशासन ने पुजारी और उसके पिता दोनों को ही मंदिर से हटा दिया है. परंपरा के तहत हर शुक्रवार को मूर्ति पर चंदन का पेस्ट लगाकर सजाया जाता था. लेकिन पुजारी ने इस बार चंदन का लेप लगाने के बजाय मूर्ति को सलवार कमीज में सजाया और इसकी फोटो खींच ली.
यही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी आलोचना भी की. हालांकि ये नई बात नहीं है कि पहली बार किसी मंदिर में पारंपरिक तौर तरीकों से हट कर नए अंदाज में मूर्ति को सजाया गया हो. देश भर के मंदिरों में मूर्तियों को अलग-अलग अंदाज में सजाया जाता रहा है. कुछ दिन पहले तमिलनाडु कोयम्बटूर में ही एक मंदिर की मूर्ति को 2000 के नोट से सजाया गया था.
बता दें कि तमिलनाडु के मयीलाडूतुरै का मयूरानाथस्वामी मंदिर सबसे बड़े मंदिरों में गिना जाता है. यह देवी पार्वती का मंदिर है. इस मंदिर में भगवान शिव की भी पूजा की जाती है.