मुंबई: महाराष्ट्र के जाने-माने आरटीआई कार्यकर्ता चेतन कोठारी पर ब्लैकमेल करने और धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला एक होटल मालिक है. चेतन कोठारी ने महाराष्ट्र मे कई चर्चित मामलों का खुलासा किया है.


चेतन कोठारी मुंबई के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. आरटीआई के जरिए दूसरों को मुसीबत में डालने वाले चेतन अब खुद फंस चुके हैं. पंकज ठक्कर नाम के एक रेस्टोरेंट मालिक ने चेतन का स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग में पंकज ने दावा किया है कि चेतन उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा वसूलते हैं.


होटल मालिक का आरोप है कि चेतन ने उनके रेस्टोरेंट के खिलाफ पहले शिकायत की, फिर हर महीने 10 हजार रुपये के हिसाब से पांच लाख रुपये की मांग की. रेस्टोरेंट मालिक का दावा है कि उसी की किश्त चुकाने के दौरान उन्होंने चेतन का स्टिंग कर दिया.


अपने ऊपर लगे आरोपों को चेतन कोठारी ने झूठा बताया है. चेतन का दावा है कि विडियो में जो पैसे वो ले रहे है वो वसूली नहीं है बल्कि उनकी कंस्लटेंसी फीस है. चेतन का दावा है कि पंकज कानूनी सलाह लेने आया था, क्योंकि वो अपना गैरकानूनी हुक्का पार्लर बचाना चाहता था.


चेतन के स्टिंग का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर सच कौन बौन रहा है.