कर्नाटक के बीदर में मिल रही है 1 रुपए में साड़ी लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त!
बीदर: कर्नाटक के बीदर के एक साड़ी दुकानदार ने नोटबंदी का प्रचार करने के लिए अपनी दुकान की 100 रुपए की साड़ी को एक रुपए में बेचना शुरु कर दिया.
बीदर में सिर्फ एक रुपया देकर कोई भी महिला सृष्टि-दृष्टि साड़ी सेंटर से से साड़ी खरीद सकती है. सृष्टि दृष्टि साड़ी सेंटर के मालिक चंद्रशेखर पसार्गे ने नोटबंदी का प्रचार करने के लिए ये स्कीम निकाली है.
100 रुपए की साड़ी एक रुपए में तो मिलेगी, लेकिन शर्त है कि एक रुपए, नोट में होना चाहिए ना कि सिक्के में. पसार्गे के मुताबिक, वो रविवार को तीन हजार साड़ियां बेच चुके हैं. दुकान के बाहर एक बोर्ड भी लगा है जिसमें लिखा है कि ये ऑफर नोटबंदी के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए है.
फिलहाल चंद्रशेखर की इस स्कीम का कई महिलाएं फायदा उठा रही हैं. बीदर में मेड का काम करने वाली रेहाना बी ने तो साड़ी खरीदने के लिए काम से एक दिन की छुट्टी भी ले ली. दुकान पर भारी भीड़ की वजह से हंगामा ना मचे, इसके लिए पुलिस भी तैनात थी.