मुंबई: पुलिस ने यह जानकारी दी है कि दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर 45 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के एक दिन पहले ही 32 साल के एक बेरोजगार व्यक्ति ने इमारत के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इन घटनाओं की वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इमारत में सुरक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने को कहा है.


लगातार हुई इन दोनों घटनाओं के बीच विपक्षी दलों ने मंत्रालय को 'सुसाइड प्वाइंट' बताया है. मृतक की पहचान हर्षल राउते के रूप में हुई है. वे अपनी बहन की हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका था और बीते 10 जनवरी से पैरोल पर बाहर था. उसने पैरोल खत्म होने के अंतिम दिन आत्महत्या कर ली.


विपक्ष के राधाकृष्ण विखे पाटिल, धनंजय मुंडे और अजित पवार जैसे नेता घटना का ब्यौरा लेने मंत्रालय पहुंचे. विखे पाटिल ने कहा कि आत्महत्या की यह घटना बताती है कि मंत्रालय 'सुसाइड प्वाइंट' बन गया है. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार की विफल नीतियां लोगों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर कर रही हैं.