(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, यात्रियों से भरा विमान बर्फ से टकराया
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रनवे पर उड़ान भरने के दौरान विमान का इंजन रनवे के अंतिम छोर में जमी बर्फ से टकरा गया था. पायलट ने सूझबूझ का इस्तेमाल करके विमान को रोक लिया.
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक हादसा होते-होते रह गया. यहां पर इंडियगो का एक विमान रनवे पर बर्फ से टकरा गया. विमान में 233 यात्री सवार थे. बर्फ से टकराने से बाद इन सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया.
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रनवे पर उड़ान भरने के दौरान विमान का इंजन रनवे के अंतिम छोर में जमी बर्फ से टकरा गया था. पायलट ने सूझबूझ का इस्तेमाल करके विमान को रोक लिया.
इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात फायर और इमरजेंसी सर्विसेस के कर्मचारी टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे. काफी देर तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लेकिन इसमें किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. एयरपोर्ट सुरक्षा के कर्मचारी भी मौके पर आए. इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
A Srinagar-Delhi flight today was held back at Srinagar after it came in close contact with the snow accumulated adjacent to the taxi-way. Aircraft is held at Srinagar for further inspections: IndiGo airlines pic.twitter.com/7XNj6Gtibh
— ANI (@ANI) January 13, 2021