मुंबई: अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित समेत 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
मुंबई के भांडुप इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से सनसनी फैल गई. बचाव दल की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
![मुंबई: अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित समेत 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट A sudden fire in a hospital in Mumbai, no one was hurt in the accident मुंबई: अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित समेत 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26104755/pjimage-2021-03-26T054722.027.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुंबई के भांडुप में एक अस्पताल में आग लगने से इलाके में अपरा तफरी मच गई. जिसके बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है. यहां पर इलाज किए जा रहे तकरीबन 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है.
अस्पताल में अचानक लगी आग
दरअसल मुंबई के एक मॉल के अस्पताल में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद बचाव दल को भेजा गया और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस अभियान में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिन्हें बेहतर इलाज के दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में अभी तक दो लोगों के मारे जाने की खबर मिली है.
Maharashtra: Fire breaks out at a hospital in Mumbai's Bhandup; rescue operation on
"Cause of fire is yet to be ascertained. I've seen a hospital at mall for the first time. Action to be taken. 70 patients including COVID infected shifted to another hospital," says Mumbai Mayor pic.twitter.com/sq1K29PVhe — ANI (@ANI) March 25, 2021
बचाव अभियान में 76 मरीजों को किया गया शिफ्ट
वहीं इस अभियान में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिन्हें बेहतर इलाज के दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है.
Two casualties have been reported in fire incident. Rescue operation for 76 patients admitted to COVID care hospital is underway. Level-3 or level-4 fire broke out on first floor of a mall at 12.30 AM. Around 23 fire tenders present at the spot: DCP Prashant Kadam #Mumbai pic.twitter.com/lVJ4zMRvX9
— ANI (@ANI) March 25, 2021
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
वहीं डीसीपी प्रशांत कदम का कहना है कि 'मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं चलाए गए बचाव अभियान में कोरोना संक्रमित सहित 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.'
इसे भी पढ़ेंः असम में CAA लागू करने को लेकर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह? जानें जवाब
क्या महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कार्यकाल पूरा कर पाएगी? सर्वे में जानें लोगों की राय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)