Lottery Winner: किसी भी इंसान की किस्मत कभी भी पलट सकती है, देने वाला जब भी देता है तो झप्पर फाड़ के देता है. ये कहावतें सच होती दिखाई दी हैं. दरअसल पंजाब (Punjab) के मुकेरियां (Mukerian) में एक सफाईकर्मी को 50 लाख रुपये की लॉटरी (Lottery) लगी है. ये सफाईकर्मी (Sweeper) पिछले 25 सालों से लॉटरी के टिकट खरीद रहा था. अब इसे किस्मत पलटना ही कहेंगे कि उसकी 25 सालों की मेहनत रंग लाई.


लॉटरी जीतने वाले सफाईकर्मी का नाम तरसेम लाल है. इन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी की टिकट पर 50 लाख रुपये का इनाम जीता है. तरसेम ने कहा कि लॉटरी बेशक उसने जीती है लेकिन उसने पत्नी राज रानी को ये टिकट दे दिया था और कहा था कि इनाम जो भी पैसा आएगा वो सब उसका होगा. तरसेम लाल ने स्थानीय बस स्टैंड से लॉटरी का टिकट खरीदा था.


अनपढ़ हैं तरसेम लाल


आपको जानकर हैरानी होगी कि तरसेम लाल एक अनपढ़ इंसान हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड के पास गौरव-सुशांत लॉटरी स्टॉल से उन्होंने ये टिकट खरीदा था. स्टॉल को चलाने वाले लॉटरी विक्रेता संजीव कुमार की ईमानदारी ही थी कि उन्होंने तरसेम की अनपढ़ता का फायदा नहीं उठाया और उन्हें लॉटरी का इनाम जीतने की जानकारी दी. तरसेम ने बताया कि वो पिछले 25 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे लेकिन उन्हें पुरस्कार पहली बार मिला. उन्होंने जब ये लॉटरी का टिकट खरीदा था तो उनकी जेब में मात्र 100 रुपये ही थे.


यहां खर्च करेंगे लॉटरी का इनाम


लॉटरी (Lottery) जीतने के बाद अपनी इच्छाओं के बारे में बात करते हुए तरसेम (Tarsem Lal) ने बताया कि उन्होंने कभी भी सोचा नहीं था कि वो इतनी बड़ी रकम इनाम (Bumper Prize) में जीतेंगे. उनके ऊपर करीब 10 लाख रुपयों का कर्ज है उसे चुकाएंगे और अपनी बेटी की शादी करेंगे. इसके साथ ही वो अपने बेटे के लिए एक दुकान खुलवाएंगे जो काफी मेहनत कर रहा है और कुछ पैसा अपने बुढ़ापे के लिए बचा कर रखेंगे. हालांकि उनके पास अच्छी खासी रकम आ गई है लेकिन वो अपन सफाई (Seeping) के काम को नहीं छोड़ेंगे.  


ये भी पढ़ें: Lottery News: पहले लगा कि लॉटरी में कुछ नहीं मिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जीत लिए 8 करोड़ रुपये


ये भी पढ़ें: Lottery News: एक महिला को कार की नंबर प्लेट ने जिताई लॉटरी, मिले 40 लाख रुपये